संविधान सत्याग्रह, बस्तियों में हुआ सामूहिक भोज...

उज्जैन(wni)संविधान सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा हीरा मिल की चाल स्थित बस्तियों में कांग्रेसजनों द्वारा सामूहिक भोज किया गया।
इस मौके शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी, नेता प्रतिपक्ष रवि राय, माया त्रिवेदी, ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक लाला, वीरेंद्र गोसर, सतीश वर्मा, मुजीब कुरैशी, रमेश परिहार, सुनील जैन, संदीप सूर्यवंशी, शक्ति वर्मा, कृष्ण यादव, निलेश खुले, दानीश राठी, बाबूलाल भाटिया, श्याम बाबा शिंदे, रामदयाल चंद्रावत, अनोखीलाल जोशी पुजारी शनि मंदिर, गोपाल सुनहरे, गोपाल सुनहरे, छगनलाल सोलंकी, ललित मरमट, अयोध्या बाई, कमलाबाई सहित बड़ी संख्या में हीरा मिल बस्ती के रहवासी मौजूद रहे।वेबन्यूज उज्जैन ।

No comments:

Post a Comment