उज्जैन(wni) महाकल मार्ग स्थित अपंग आश्रम पर शहर कोंग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी के नेतृत्व में भोजन वितरित कर राहुल गांधी का जन्मदिन सादगी पूर्ण तरीके से मनाया गया।
इस मौके पर अध्यक्ष मुकेश भाटी ने कहा कि निडर, निर्भीक, निष्पक्ष जननायक राहुल गांधी देश में युवा शक्ति के प्रतीक हैं। हम सब कांग्रेसजन उनके उज्ज्वल भविष्य की बाबा महाकाल से कामना करते हैं। शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी द्वारा आश्रम को भेट राशि प्रदान की गई। साथ ही अपंग आश्रम संचालक रामचंद्र सोलपंखी का पुष्पमालाओं से अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. रवि राय, संगठन मंत्री अजय राठौर, महिला अध्यक्ष सोनिया ठाकुर, पार्षद छोटेलाल मंडलोई, गबर कुवाल, परमानंद मालवीय, ईमरान खान, जाहिद पहलवान, कृष्णा यादव, प्रेमलता रामी, देवव्रत यादव, अभीषेक शर्मा, सतीश मरमट्, नीलेश खुले, चंदू यादव, दिपेश जैन, ललित मीणा, नरेन्द्र राव, ओमप्रकाश रामी, यश जैन, संकेत रामी, असलम भाई चूड़ीवाले सहित कई कांग्रेसजन उपस्थित रहे। वेबन्यूज उज्जैन।
No comments:
Post a Comment