कलेक्टर श्री सिंह ने प्रशासनिक अमले के साथ सवारी मार्ग का निरीक्षण किया

उज्जैन, 26 जून(wni)कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने गुरुवार को प्रशासनिक अमले के साथ आगामी श्रावण मास में भगवान श्री महाकालेश्वर की निकलने वाली सवारियों की तैयारीयों के संबंध में  संपूर्ण सवारी मार्ग का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा , प्रशासक श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति श्री प्रथम कौशिक एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजुद थे ।  
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि संपूर्ण सवारी मार्ग में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो, सवारी मार्ग में आने वाली  खुली नालियों को कवर किया जाए, नालियों की साफ सफाई का उचित ध्यान रखा जाए, सभी दुकानदारों को सवारी मार्ग पर नवनिर्माण एवं अतिक्रमण करने से रोका जाए, सवारी मार्ग पर रोड रिस्टोरेशन के कार्य को रात्रि में भी कर समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा संपूर्ण सवारी मार्ग का पैदल निरीक्षण किया गया। सवारी मार्ग में स्थित होटल संचालको के द्वारा किए जा रहे नवनिर्माण एवं दुकान के सामने रखें सामानों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र अतिशीघ्र नगर निगम के अधिकारियों को अतिक्रमण के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।वेबन्यूज उज्जैन।

No comments:

Post a Comment