उज्जैन(wni)भाजपा सरकार द्वारा किसानों को धोखा दिया जा रहा है। समर्थन मूल्य से भी कम भाव में खरीदी की जा रही है जिससे किसानों को लागत तक निकालना मुश्किल पड़ रहा है। वर्तमान हालात में किसानों की उपज कम से कम 6 हजार रूपये समर्थन मूल्य पर खरीदीने की मांग किसान ओर कांग्रेस पार्टी कर रही क्योंकि खर्च लगात इतनी बैठ रही है शासन द्वारा समर्थन मूल्य 4890 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया गया इसके बावजूद उज्जैन कृषि मंडी में 3100 में धोखाधड़ी कर किसानों से 3100 रूपये में सोयाबीन फसल खरीद रहे, यह सरासर अन्याय है।
यह बात विधायक महेश परमार ने कृषि उपज मंडी में किसानों के बीच कही। महेश परमार किसानों की मांग पर कृषि उपज मंडी निरीक्षण करने पहुंचे थे। वहां पर पाया कि सोयाबीन समर्थन मूल्य 4890 के स्थान पर 3100 रूपये में ही खरीदी जा रही है। मौके पर ही मंडी के प्रशासनिक अधिकारी को बुलाया गया और किसानों के हित में निर्णय लेने के लिए आग्रह किया गया। विधायक महेश परमार के साथ शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी, जिलाध्यक्ष कमल पटेल, अजीतसिंह सहित अन्य कांग्रेसी भी मौजूद रहे। अधिकारियों से चर्चा की है साथ ही मांग की जिन किसानों से 31००रूपये में सोयाबीन खरीदी गई है उनके खाते में भी 4890 रुपए के रेट के हिसाब से भुगतान किया जाए।
No comments:
Post a Comment