उज्जैन (wni)महाकाल मंदिर एवं हरसिद्धि क्षेत्र मे स्ट्रीट वेंडर के रूप में व्यापार करने वाले सैकड़ो गरीब परिवार जिसमें अनेक विधवा महिला भी शामिल है अपने जीवन यापन हेतु भगवान का श्रृंगार का सामान बिलपत,फूल एवं अन्य प्रकार के सामान बेचने वाले व्यापारियों को नगर निगम द्वारा हटा दिया गया क्योंकि स्मार्ट सिटी एवं पर्यटन विभाग द्वारा एक दीवाल का जो निर्माण चिंतन वन का जो निर्माण किया जा रहा था उसमें घटीत घटना को लेकर के सड़कों पर बैठकर व्यापार करने वाले लोगों को नगर निगम के द्वारा हटा दिया गया इन सब व्यापारियों को लेकर के श्रीमति माया त्रिवेदी पार्षद के नेतृत्व में नगर निगम उज्जैन में धरना दिया गया जिसमें सभी लोगों की एक ही मांग थी की उन्हें व्यापार व्यवसाय करने दिया जाए हम गरीब परिवार के लोगों की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है छोटा सा काम करके हम हमारे परिवार को चलते हैं आने वाले समय त्योहारों का है अगर हमें बेरोजगार कर दिया जाएगा तो हमारे घर के त्योहार और प्रतिदिन के भोजन इत्यादि की व्यवस्था कैसे होगी इस संबंध में जानकारी देते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि निगम द्वारा गरीब लोगों को सड़कों से हटा करके उन्हें बेरोजगार किया जा रहा है यह संबंध में ज्ञापन श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी द्वारा आयुक्त नगर निगम को दिया गया इस अवसर पर अपरआयुक्त पवन सिंह उपयुक्त संदेश गुप्ता पार्षद इमरान खान आदि उपस्थित थे। वेबन्यूज उज्जैन
No comments:
Post a Comment