प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्जैन में बड़ी तादाद में रोहिग्या परिवार अवैध रूप से रह रहे है सरकार की अनदेखी भविष्य में बड़ी चुनोती बन सकती है ,उज्जैन शहर के बीचोबीच नजरअली की खाली जमीन पर सैकड़ो झुग्गी बनाकर अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या वर्षो से डेरा डाले हुये है ,यहाँ रोज रात को नशा कर आपस मे लड़ाई करते देखे जा सकते है वहीं सुबह उसी क्षेत्र में मल- मूत्र खुले में करते है ,इनमें कुछ लोग कचरा बींदने का काम करते है तथा अधिकांस महिला और छोटे-छोटे बच्चे चौराहो पर भीख मांगते है कुछ दुकानों होटलों के सामने फुग्गे बेचते है कुछ सड़क किनारे जीरो पाईंट ब्रिज से विश्वबैंक कालोनी वाले रोड़ पर सस्ते दामो में इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचते हुये देखे जा सकते है अब ये सामान कहा से लाते है वह भी जांच का विषय है।
चिंता व आश्चर्य की बात तो ये है कि नगर निगम के मुख्यालय के पीछे इतनी बड़ी संख्या में ये लोग रह रहे है और परिवार भी बढ़ा रहे है व्यस्ततम मार्ग कोयला फाटक से कोतवाली थाना महज आधा किलोमीटर होगा क्या पुलिस प्रशासन की नजर यहाँ नही पड़ती ।जो गाड़िया ये चला रहे है उन पर Rto न तक नजर नही आवेगा। स्थानीय प्रशासन एवं शहर के सम्मानीय नेताओ को इसे समय रहते गंभीरता से लेना चाहिए नही तो एक दिन इसके गंभीर परिणाम हो सकते है। वेबन्यूज उज्जैन।
No comments:
Post a Comment