श्री हरि आध्यात्मिक संस्था एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में पौधरोपण..

उज्जैन (wni)श्री हरि आध्यात्मिक संस्था एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में  2100 पौधे रोपे गए। उज्जैन की अन्य समाज सेवी कई संस्थाओं के साथ 600 महिलाओं  की सहभागिता से बृक्षारोपण सम्पन्न हुआ  ,इस अवसर पर समी वृक्ष एवं बिल्वपत्र के एक हजार से अधिक पौधे वितरित किये गए।
 हरियाली अमावस्या के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण, शहर को हरा भरा करने के लिए चामुंडा माता स्थित नगर वन पर एक वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।क्षेत्रीय पार्षद रवि राय एवं श्रीहरि आध्यात्मिक संस्था के हरि सिंह यादव ने कहा कि भीषण गर्मी ने इस बार सभी नागरिकों को त्रस्त किया है। शहर में एक पौधा पर्यावरण के लिए, एक पौधा अपने माता-पिता के लिए, एक पौधा अपने स्वयं के लिए, एक पौधा अपनी धरती मां के लिए के तहत कार्यक्रम में 2100 पौधो का रोपण किया गया। जिसमें सहभागी संस्थाएं कैलाश मानसरोवर ग्रुप, ओम नमः शिवाय जप समिति, वैश्य महासम्मेलन, बंबाखाना व्यापारी एसोसिएशन, रविदास सेवक संघ, उज्जैन मील मजदूर संघ, सुदामा नगर रहवासी परिवार सहित लगभग 600 महिलाओं और शहर की विभिन्न संस्थाओं के हजारों सदस्यों ने वृक्षारोपण किया। क्षेत्रीय पार्षद रवि राय, हरिसिंह यादव ने बताया कि कार्यक्रम को बाल योगी उमेश नाथजी महाराज राज्यसभा सांसद, महापौर मुकेश टटवाल,  नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव, जिला कलेक्टर नीरज सिंह, आयुक्त नगर निगम आशीष पाठक, शहर कांग्रेस के अध्यक्ष मुकेश भाटी, समाजसेवी नारायण यादव ने पशुपति नाथ भगवान की पूजा कर ढोल नगाड़ों के साथ पौधारोपण की शुरूआत की। इसके साथ ही सभी सदस्यों को समी वृक्ष एवं बिल्वपत्र के 1000 पौधों का वितरण प्रारंभ हुआ जो शहर के विभिन्न हिस्सों में वाहन के माध्यम से वितरित किये गये।वेबन्यूज़ उज्जैन

No comments:

Post a Comment