देवास- हमारे बीच नही रहे वरिष्ठ पत्रकार शाकिर अली" दीप..".

देवास-वरिष्ठपत्रकार,साहित्कार,लेखक,
कवि हिंदी साहित्य के प्रखर विद्वान शाकिर अली "दीप" अब हमारे बीच नही रहे, आज दोपहर उनका उज्जैन में इन्तकाल हो गया। उनका अंतिम संस्कार उज्जैन कार्तिक मेला ग्राउंड के पास कब्रस्थान  में किया गया।
  देवास से प्रेस क्लब अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथी एवं उज्जैन शहर के कई गणमान्य नागरिक ,इंदौर के पत्रकार साथी अंतिम यात्रा में शामिल हुए सभी ने उन्हें अंतिम विदाई दी।
 भाई शाकिर अली "दीप' आज हमारे बीच नही रहे किंतु उनकी रचनाओं का "दीप' हमेशा जलता रहेगा।
 बिगत 35 वर्षो से पत्रकारिता से जुड़े "दीप"  लंबे समय से  इंदौर से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र अपनी दुनियां के देवास जिला ब्यूरो रहे, श्री "दीप" की कविताये ,कहानियों, लेख  प्रदेश के समाचार पत्रों में प्रकाशित होते रहे है।स्व."दीप" अविवाहित थे, वे समाज के हर एक व्यक्ति के साथ खड़े रहते थे और मानवता को सर्वोपरि मानते थे । वेबन्यूज़

No comments:

Post a Comment