भक्तों ने किये 11 लाख से अधिक ओम नमः शिवाय जाप...

उज्जैन(wni)श्रावण मास में बाबा महाकाल की नगरी में चल रहे ओम नमः शिवाय जाप की श्रृंखला में सोमवार को इंदिरा नगर में 200 से अधिक लोगों ने ओम नमः शिवाय के जाप किये। राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथजी महाराज के सानिध्य में यहां भक्तों ने 11 लाख से अधिक ओम नमः शिवाय के जाप किये। 
रवि राय ने बताया कि इंदिरा नगर में हरिसिंह यादव के संयोजन में ओम नमः शिवाय जप समिति द्वारा आयोजित ओम नमः शिवाय जाप में बाल योगी उमेश नाथजी महाराज भी शामिल हुए। उन्होंने मंच से भक्तों से ओम नमः शिवाय के जाप कराये साथ ही आशीर्वचन भी दिये। इस दौरान समाजसेवी नारायण यादव भी विशेष रूप से मौजूद रहे। 
हरिसिंह यादव एवं रवि राय सहित समिति के सभी सदस्यों ने नगर के नागरिकों से अनुरोध किया कि वह भी अपने-अपने स्थान पर ओम नमः शिवाय का जाप लगातार करें और जहां समिति सदस्य की आवश्यकता हो वहां पर भी समिति के सदस्य अपने संपूर्ण टीम के साथ उस स्थान पर ओम नमः शिवाय जप का कार्यक्रम करेंगे। आपने शहर के संपूर्ण शिव भक्तों, श्रद्धालु और शिव साधना में लगे हुए नागरिकों से अनुरोध किया है कि वह इस भक्ति में अपनी भूमिका एवं समय का सहयोग देकर के अपने जीवन को शिवमय बनाए।ं

No comments:

Post a Comment