उज्जैन(wni) मध्य प्रदेश की उज्जैन पुलिस ने अंतराज्यीय ठगी करने वाले पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है नालंदा और मैनपुरी के बदमाशों ने उज्जैन के लोहा व्यापारी से 2 करोड रुपए ऑनलाइन ठगी की थी। आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके करोड़ों रुपए की रकम होल्ड करवा दी है 40 खातों की पहचान उज्जैन पुलिस ने कर ली है।
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि 12 अप्रैल को उज्जैन के लोहा व्यापारी के अज्ञात मोबाइल पर अलग-अलग मोबाइल से कॉल करके जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल के साथ किए गए फ्रॉड का रुपया फरी के बैंक खाते में आना बताया एवं उसका प्रकरण सीबीआई में दर्ज होना होता है जिसका इन्वेस्टिगेशन सीबीआई के द्वारा किया जा रहा है कलर के व्हाट्सएप पर महाराष्ट्र पुलिस का लोगों तथा व्हाट्सएप पर उन्होंने गवर्नमेंट आफ इंडिया के विभिन्न विभागों को लेटर दिए अरेस्ट ऑर्डर गोपनीय समझौते की सहमत आदि दस्तावेज देकर फरियादी को गिरफ्तारी का डर दिखाया उन्होंने फरीयादी से आरटीजीएस के माध्यम से दो करोड रुपए अपने खातों में ट्रांसफर करवा ली। उसे भरोसा दिलाया था कि अगर उसके खिलाफ कोई आरोप साबित नहीं हो तो पैसे वापस करवा दिए जाएंगे 2 दिन बाद जब फरियादी ने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने उसे पैसे वापस नहीं किया इससे उसे शकुन और चार दिन बाद वह उज्जैन पुलिस में शिकायत दर्ज करने पहुंचा। पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपियों की खोजबीन की और उनके नेटवर्क को तलाश कर ₹ 4 करोड़ रुपए होल्ड करवाए। साथ ही अमरेंद्र बाहुबली नालंदा मुकेश नालंदा अनिल यादव मैनपुरी शरद पांडे मैनपुरी शाहनवाज आलम बिहार को गिरफ्तार कर लिया।धर्मेन्द्र जायसवाल वेबन्यूज उज्जैन।
No comments:
Post a Comment