उज्जैन (wni)मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने आज उज्जैन में भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के समर्थन में रोड शो कर सभा को संबोधित किया । इस दौरान सीएम ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति सांड जैसी हो गई है जिसे लाल कपड़ा दिखाते ही वह भड़क उठता है । ऐसे ही कांग्रेसी भगवा देखते ही अपना आपा खो बैठते है ।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आज दोपहर को उज्जैन पहुंचे और भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के समर्थन में रोड शो किया । सिंधी कॉलोनी स्थित शहीद हेमू कॉलोनी प्रतिमा से रोड शो शुरू हुआ जो तीन बत्ती चौराहा और घंटाघर होते हुए शहीद पार्क पहुंचकर सभा में परिवर्तित हो गया । इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एक खुले वाहन में सवार होकर जनता और कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकारते हुए चल रहे थे। वही इंदिरा गांधी चौराहे पर जैन समाज द्वारा मुख्यमंत्री और भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । शहीद पार्क
पर आयोजित सभा में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि उसकी हालत एक सांड जैसी हो गई है जो लाल कपड़ा देखते ही भड़क जाता है।वैसी ही कांग्रेसी भी भगवा रंग देखते ही अपना आपा खो देते हैं। मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी की तुलना गंगू तेली से करते हुए कहा कि इस बार साहबजादे चुनाव बाद कहां जाएंगे उन्हें ही मालूम नहीं है । फिरोजिया ने मुख्यमंत्री के साथ पहुँच नामांकन भरा। धर्मेन्द्र वेबन्यूज उज्जैन।
No comments:
Post a Comment