नई दिल्ली । अपने स्टाफ को सेलरी न देकर काम करवाने और कर्मचारियों को धमकाए जाने को लेकर बदनाम हुए समाचार चैनल "okindia " के मालिक जोगेन्दर सिंह अपनी पत्नी सहित फरार है ,पहला मामला है फर्जी डिग्रियां बेचने का जबकि दूसरा मामला चैनल के मध्य प्रदेश/ छतीसगढ़ का है जहाँ चैनल के एम.डी. एवं सी.ई.ओ.शिवकुमार शर्मा , शिशिर शर्मा द्वारा लाखो रुपये लेकर चैनल ऑपरेट करने का अनुबंध जो कि बॉक्स 24 न्यूज़ से किया था समय पूर्व निरस्त कर दिया औऱ अनुबंध के अनुसार संस्था बॉक्स 24 न्यूज़ को समाचारो का पैसा नही दिया वही म.प्र./ छतीसगढ़ के स्टाफ का वेतन भी नही दिया तो स्टेट चैनल हेड राजेश व्यास ने चैनल के मालिक जोगेन्दर सिंह, पूर्व एम.डी. एवं सी.ओ. शिव कुमार शर्मा व वर्तमान एम.डी. के खिलाफ 420,406,34,धाराओं में माधवनगर थाना उज्जैन में fir दर्ज कराई है ।वही दूसरी ओर भिवानी पुलिस ने चुरु की प्राइवेट यूनिवर्सिटी ओ.पी.जे.एस. जिसके कर्ता धर्ता चैनल "okindia" के मालिक जोगेन्दर सिंह है सहित फर्जी डिग्री के अंतरराष्ट्रीय गिरोह का खुलासा किया है,इसका समाचार पंजाब केसरी एवं पत्रिका डॉट कॉम व tv 24 जे प्रसारित / प्रकाशित किया है,जिसे पूर्व में सादुलपुर के विधायक ने हरियाणा विधानसभा में भी उठाया था ,पत्रिका के अनुसार जोगेन्दर सिंह पिछले आठ वर्षों से इस गोरखधंधे में लिप्त है पहले जोगेन्दर सिंह और अपने चहेते शर्मा बंधु के साथ मिलकर शोभत यूनिवर्सिटी में भी फर्जी बाडा कर चुके है जिसकी वजह से वहाँ यूनिवसिर्टी ने जोगेन्दर सिंह को बाहर का रास्ता दिखा मामले को दवा दिया था परंतु जोगेन्दर सिंह ने स्वम की यूनिवर्सिटी चालू कर फर्जी वाड़ा शुरू कर दिया। यहाँ यह भी बता दे कि जोगेन्दर सिंह ओ.के.लाइफ कम्पनी के भी कर्ता धर्ता है यह कंपनी हर्बल दवाओं के व्यापार में मेंबर बना लोगो से लाखों रुपये सुनहरे सपने दिखा लूट रहे है । इसके अलावा जोगेन्दर सिंह उनकी पत्नी और कई कागजी कंपनियो के डारेक्टर है । पुलिस का शिकंजा कसने के बाद से दोनों पति पत्नी फरार है ,वही "okindia" के एम.डी. शिशिर शर्मा चैनल के नाम पर भारी पैसों की उगाही कर रहा है अभी हाल ही में एम.पी./सी.जी. के पूरे स्टाफ को हटा एक दारुवाले सिकरवार को 42 लाख रुपये में मध्यप्रदेश का चैंनल बेच दिया वही छत्तीसगढ़ का ठेका 30 लाख में एक वर्ष का ठेका धोखाधड़ी के फरार आरोपी अमित संतवानी को दे दिया । जो अब छतीसगढ़ में उगाही कर रहा है जिले के हर ब्लाक से 15000/- पंद्रह हजार बसूल रहा है । वैसे इस प्रकार के क्रिया कलापो में लिप्त दो तीन चैनलों के लाइसेंस सरकार निरस्त कर चुकी है ।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले की शिकायत भी ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री को हो चुकी है ।
No comments:
Post a Comment