कलेक्टर सिंह द्वारा महाकाल मंदिर का निरीक्षण

उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री मनीष सिंह रविवार को सायं आरती के समय श्री महाकाल मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए तथा मंदिर की सामान्य दर्शन एवं 250 शीघ्र दर्शन व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान श्री सिंह ने मंदिर में कार्यरत बी.व्ही.जी. कंपनी के सफाई सुपरवाईजरों एवं मंदिर के सफाई निरीक्षक को साफ-सफाई एवं मंदिर की सुरक्षा एजेन्सी के प्रमुख को सुरक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए व मंदिर की आन्तरिक एवं बाहरी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने को कहा। मंदिर के बाहर लगी फूलों की दुकानों के सामने दुकानदारों को डस्टबिन रखने को कहा तथा सफाई रखने के संबंध में निर्देश दिये। साथ ही श्री महाकालेष्वर मंदिर के कंट्रोलरूम का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान श्री महाकालेष्वर मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य श्री प्रदीप पुजारी, मंदिर प्रबन्ध समिति के सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री दिलीप गरूड, श्री एस.पी.दीक्षित, सफाई सुपरवाईजर एवं सुरक्षा एजेन्सी के इंचार्ज आदि उपस्थित थे।

                                          

No comments:

Post a Comment