शाजापुर। शाजापुर जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर सुन्दरसी गांव में रविवार को मौत हो गयी थी । आरोप है कि ससुराल पक्ष ने करंट से नव विवाहित युवती को मार दिया। महिला की लाश घर मे फांसी पर लटकी मिली थी । रविवार को शाम तक मृतका के परिजन गांव पहुंचे , लेकिन सक्षम अधिकारी की मौजूदगी में पोस्टमार्टम होना जो मौके पर नही थे। मृतका की लाश को घर मे ही कमरे में सील कर रख दिया गया। आज सुबह से पुलिस मौके पर थी। दोपहर को सक्षम मजिस्ट्रेट भी पहुंचे थे। करीब 4 बजे पास के गांव से दैनिक अखबार के दो पत्रकार सुनील गोयल और राकेश मालवीय और स्थानीय चैनल के एक पत्रकार घटना का कवरेज करने के लिए पहुंचे। तभी मृतका के ससुराल पक्ष ने किसी बात को लेकर पत्रकारों पर हमला कर दिया। हमलवारों की संख्या एक दर्जन के करीब बताई जा रही है। आरोपियों ने पत्रकारों के गाड़ी , कैमरा , माइक आई डी तोड़ फोड़ दिए और नजदीक के कुएं में फेंक दिए । FSL अधिकारी , तहसीलदार , पुलिस जवानों की मौजूदगी में ये सब हुआ , सब तमाशबीन बने रहे। घायल पत्रकारों का सुन्दरसी के उपस्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। मामले में अभी तक कोई प्रकरण दर्ज नही हुआ है।
No comments:
Post a Comment