भोपाल। देश में चल रहे चुनाव सुधार और एक साथ लोकसभा व विधानसभा चुनाव कराए जाने की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वे इसके पक्षधर हैं इसीलिए इस मामले में मध्यप्रदेश का योगदान तय करने के लिए जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी छह माह या अधिक समय में अपने सुझाव देगी जिसे भारत सरकार और चुनाव आयोग को भेजा जाएगा।सीएम निवास पर मुख्यमंत्री चौहान ने ये बातें पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहीं। बीजेपी के प्रदेश महामंत्री वीडी शर्मा की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि यह समिति शासकीय होगी जो प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर सभी वर्गों के लोगों के सुझाव लेगी। इसमें अधिकारी, जनता, नेता सभी शामिल होंगे। समिति जो रिपोर्ट देगी, उसे केंद्र को भेजकर चुनावी खर्च और चुनाव के चलते विकास कार्यों में आने वाली अड़चनों की जानकारी दी जाएगी। समिति की रिपोर्ट आने का समय तय नहीं है क्योंकि इसमें समय अधिक भी लग सकता है। सीएम चौहान ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव साथ कराने के साथ साथ प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय, पंचायत, जल संथा और सहकारिता समेत अन्य चुनाव भी एक साथ कराए जाने पर समिति सुझाव लेगी।सीएम चौहान ने कहा कि जो समिति बनाई गई है, उसमें मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के अलावा लाल सिंह आर्य, विष्णुदत्त शर्मा, तपन भौमिक, रिटायर्ड आईएएस एमएम उपाध्याय, एसएन रूपला, एसीएस एनवीडीए रजनीश वैश्य, समिति की सदस्य सचिव वीरा राणा होंगी। इसके साथ ही वरिष्ठ पत्रकार महेश श्रीवास्तव और गिरिजा शंकर को भी कमेटी में रखा गया है।
No comments:
Post a Comment