भोपाल- दैनिक भास्कर के मालिक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, व्यापम से भी बड़े 7534 करोड़ के घोटाले में दैनिक भास्कर के सुधीर अग्रवाल और गिरीश अग्रवाल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, मैसर्स भास्कर इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम से कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर कर्ज लेने का मामला, ईओडब्ल्यू के मुताबिक 42 डिफॉल्टर कंपनियों के प्रवर्तकों तथा संचालकों से सांठगांठ की और आरोपियों को लाभांवित किया गया| ईओडब्ल्यू के मुताबिक तत्कालीन उद्योग मंत्री एवं एम पी एस आई डी सी के अध्यक्षों राजेंद्र कुमार सिंह एवं नरेंद्र नाहटा तत्कालीन प्रबंध संचालक अजय आचार्य एवं MP राजन तत्कालीन संचालक जी एस राममूर्ति समिति संचालक मंडल के अधिकारियों ने सामूहिक तौर पर षड्यंत्र कर 42 डिफॉल्टर कंपनियों के प्रवर्तकों तथा संचालकों से सांठगांठ की व आरोपियों को लाभ पहुंचाया इससे सरकार को 719 करोड का घाटा हुआ 31 सितंबर 2017 तक यह नुकसान ब्याज सहित 7534 दशमलव 57 करोड़ हो गया ईओडब्ल्यू का कहना है कि आरोपियों ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर कर्ज लिया था उस समय कोई गारंटी भी नहीं देती।(रमेश टाक )
No comments:
Post a Comment