बस पलटने से 14 घायल

रायसेन । बेगमगंज से सिलवानी जा रही अहिंसा कंपनी की बस जमुनिया घाटी पर अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमे सवार पचास से ज्यादा सवारियां भरी हुई थी जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी और लगभग 30 से 35 सवारियों को चोटें आई जिनमें 14 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गयी जिन्हें मौके पर पहुंचे एसडीएम, तहसीलदार, टी आई  सिलवानी के द्वारा डायल 100, जननी, और एंबुलेंस की सहायता से स्वास्थ्य केंद्र सिलवानी भेजा, और प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर गंभीर रूप से घायल लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया।रायसेन जिला अस्पताल से भी तीन गंभीर रूप से घायलों को भोपाल रेफर किया गया है। बही बस में सवार एक यात्री ने बताया कि बस की गति बहुत तेज थी और ड्राइवर बस को लापरवाही पूर्वक चला रहा था जिससे यह इतना बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में दो की इलाज के दौरान मौत हो गई जिसमें से खुशीलाल निवासी टेकापार गैरतगंज और ज्ञानी प्रसाद निवासी खजूरिया दोनों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया वही अन्य घायलों में दो की स्थिति भी नाजुक बनी हुई है। वही मंत्री रामपाल सिंह राजपूत हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद, अपना होली मिलन कार्यक्रम रद्द करके घायलों को देखने सिलवानी स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना हो गए।बस की गति इतनी तेज थी कि पलटने के बाद बस के चारों पहिये ऊपर हो गए।

No comments:

Post a Comment