इंदौर (म.प्रा.) यहां के एम वाय अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त बोन मैरो ट्रांसप्लांट सेंटर की स्थापना की गयी है।यह सेंटर किसी भी सरकारीअस्पताल मेंस्थापित देश में अपने तरह का पहला सेंटर है। इस सेंटर का उद्घाटन आज यहां प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने किया। इस सेंटर के स्थापित होने से रक्त कैंसर तथा थैलीसिमिया सहित अन्य जटिल बीमारियों से पीड़ित गरीब मरीजों का नि:शुल्क इलाज होगा और अन्य मरीजों को प्रायवेट अस्पतालों की तुलना से बहुत ही कम खर्च पर ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध होगी।
इस सेंटर की स्थापना पर 5 करोड़ रूपये से अधिक की राशि खर्च की गयी है। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने इस अवसर पर कहा कि इस सेंटर के स्थापित होने से जरूरतमंद मरीजों को चिकित्सा की बड़ी सुविधा मिलेगी। जरूरतमंदों को सस्ता इलाज सुलभ होगा। मरीजों की जिंदगी आसान होगी। हर व्यक्ति को स्वस्थ रखने की परिकल्पना साकार की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि इस सेंटर में बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिये देश-विदेश के विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं ली जायेगी। प्रसिद्ध विशेषज्ञ डॉ¬.सतवानी ने भी इस युनिट में ट्रांसप्लांट के लिये अपनी सहयोग देने में सहमति व्यक्त की है। इस युनिट में पहला ट्रांसप्लांट वे स्वयं करेंगे। मुख्यमंत्रीजी ने कहा कि इस युनिट में काम करने वाले चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को पूरी तरह से प्रशिक्षित किया जायेगा। इस युनिट के संचालन में राज्य सरकार द्वारा पूरा सहयोग दिया जायेगा । इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बोन मैरो ट्रांसप्लांट युनिट का अव लोकन भी किया। उदघाटन अवसर पर महापौर श्रीमती मालिनी गौड़, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शंकर लालवानी, विधायक श्री रमेश मैंदोला, सुश्री उषा ठाकुर, श्री महेन्द्र हार्डिया, श्री राजेश सोनकर, श्री मनोज पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, संभागायुक्त श्री संजय दुबे, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री अजय शर्मा सहित अन्य अधिकारी और चिकित्सकगण तथा अस्पताल के पैरामेडिकल स्टाफ आदि उपस्थित थे।
देश का पहला बोन मैरो ट्रांसप्लांट सेंटर स्थापित
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment