मुम्बई । अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करके कहा है कि वे अपनी सारी संपत्ति अपने दोनों बच्चों के नाम करते हैं. इसमें उन्होंने लिखा है, 'मेरी मौत के बाद मेरे पीछे जो कुछ बचेगा, वह मेरी बेटी और बेटे में बराबर बंटेगा'. बता दें कि अभिषेक बच्चन और श्वेता नंदा इनके बेटा और बेटी हैं.
अमिताभ इस ट्वीट में एक बैनर लिए दिख रहे हैं, जिसमें genderequality और WeAreEqual के हैशटेग से इस संदेश को उन्होंने ट्वीट किया है.
T 2449 - #WeAreEqual .. and #genderequality ... the picture says it all !! pic.twitter.com/QSAsmVx0Jt
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 1, 2017
गौरतलब है कि अमिताभ का इस पोस्ट से लड़के-लड़की के बीच भेदभाव समाप्त होगा. खासकर प्रॉपर्टी जैसे मसलों पर.।
No comments:
Post a Comment