लखनऊ । अपने बयानों से विवाद खड़ा करने वाले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने फिर से कुछ ऐसा कहा है जिससे पर बवाल हो सकता है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनजर शुक्रवार को इलाहाबाद में रैली कर रहे आजम बोल पड़े कि मुसलमान ज्यादा बच्चे इसलिए पैदा करते हैं क्योंकि उनके पास करने को कोई और काम ही नहीं है।आजम खान ने मुसलमानों के पास रोजगार न होने का रोना रोते हुए कहा, ‘बादशाह (मोदी) अगर काम देता तो मुसलमान कम बच्चे पैदा करता। हमारे यहां (मुसलमानों की) आबादी ज्यादा हो जाती है और काम कम है, इसलिए बच्चे ज्यादा पैदा हो जाते हैं। मुसलमान खाली बैठेगा तो बच्चे ही पैदा करेगा। हिंदू ज्यादा बच्चे पैदा नहीं करते हैं क्योंकि उनके पास रोजगार है।’
No comments:
Post a Comment