काबुल। अफगानिस्तान के पूर्वी सीमांत प्रांत नंगरहार की एक सैन्य चौकी पर कल देर रात इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों ने हमला कर कम से 18 अफगानी सैनिकों की हत्या कर दी।प्रांतीय परिषद् के प्रमुख अहमद अली हजरत ने आज बताया कि यह हमला दीहबला जिले में एक सैन्य चौकी पर किया गया और आईएस आतंकवादियों ने यहां ड्यूटी पर तैनात 18 सैनिकों की हत्या कर दी।एक सुरक्षा अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर इस घटना की पुष्टि की है।नंगरहार गवर्नर ने प्रवक्ता अताउल्लाह खौकयानी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सैनिकों की मदद से अफगानी सुरक्षा बलों ने पिछले 24 घंटों में इसी प्रांत के दो जिलों में सैन्य अभियान चलाते हुए आईएस के 25 आतंकवादियों को ढेर कर दिया।
No comments:
Post a Comment