तमिलनाडु -विधानसभा में मारा-मारी तोड़ी कुर्सियां ...!

नई दिल्ली । तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयलिलिता के निधन और मुख्यमंत्री की दावेदार शशिलकला नजटराजन के जेल जाने के बाद अब नए सीएम की लड़ाई पन्नीरसेल्वम और पलानीसामी के बीच जारी है। बता दें कि पिछले दिनों राज्यपाल ने पलानीसामी समेत अन्य मंत्रियों को शपथ भी दिला दी, जिसके बाद आज शनिवार को विधानसभा में बहुमत की परीक्षा जारी है।
लेकिन इस क्रम में खबर है कि पलानीसामी विधानसभा में अपना बहुमत पेश कर रहे थे, इस दौरान सदन में भारी हंगामा खड़ा हो गया। यह हंगामा इस तरह से बरपा कि कवरेज के लिए प्रेस रूम में लगाए गए ऑडियो स्पीकर को भी डिसकनेक्ट करना पड़ा।बताया जा रहा है कि पन्नीरसेल्वम और कांग्रेस के साथ कुछ अन्य पार्टियों के नेताओं की मांग है कि बहमुत परीक्षण के लिए गुप्त मतदान कराए जाए। हालांकि इस मसले पर विधानसभा स्पीकर का कहना है कि मेरे इस निर्णय पर कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता है, कि परीक्षण कैसे कराया जाएगा।ताजा जानकारी के अनुसार गुप्त मतदान की मांग पर विधानसभा में हंगामा जारी है, इस बीच खबर है कि डीएमके विधायकों ने गुप्त मतदान की मांग करते हुए सदन में नारेबाजी की और कुर्सियां तोड़ दी, माइक्रोफोन फेंके दिए और डॉक्युमेंट्स को भी फाड़कर फेक दिया है। डीएमकी की भी मांग है कि फ्लोर टेस्ट किसी और दिन कराया जाए लेकिन राज्यपाल ने इन सभी मांगों को फिलहाल खारिज कर दिया है।

No comments:

Post a Comment