अफसर की निकली अनोखी अंतिम यात्रा ...

चीयाई सिटी. ये नजारा ताइवान में एक सरकारी अफसर तुंग सियांग की अंतिमयात्रा का है। मंगलवार को उनकी अंतिम यात्रा में 200 से ज्यादा गाड़ियों के काफिले पर क्लब में काम करने वाली 50 डांसरों ने पोल डांस किया। ये अंतिमा यात्रा तुंग के बेटे ने ऑर्गेनाइज की थी, जिसका वीडियो और फोटोज सामने आई हैं। 
- तुंग की दिसंबर महीने के आखिर में 76 साल की उम्र में मौत हो गई थी। 
- उनके बेटे तुंग क्युओ चेंग ने पूरे धूमधाम के साथ उनकी अंतिम यात्रा ऑर्गेनाइज की। 
- चेंग के मुताबकि उनके पिता ने हमेशा जिंदगी का मजा लिया, इसीलिए उनकी मौत भी उत्सव की तरह मनाई गई।
- उन्होंने सरकारी विभागों में कई सालों तक हाई रैंकिंग वाले ओहदों पर काम किया था।
- उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए ताइवान की मिलिट्री पुलिस के भी कई मेम्बर अंतिम यात्रा में पहुंचे थे। 
- इस अंतिमयात्रा का वीडियो यू-ट्यूब पर काफी लोगों द्वारा देखा गया है। 
- कई लोगों ने ख्वाहिश जाहिर की है कि हमारी अंतिमयात्रा भी तुंग सियांग की तरह ही निकले। 

No comments:

Post a Comment