गाजियाबाद- 'फरिश्ता' बना पुलिसवाला....

गाजियाबाद । अक्सर आलोचनओं से घिरी यूपी पुलिस के एक अधिकारी ने ऐसा काम कर दिया है कि जिसे सुनकर आप भी प्रशंसा करने से नहीं रोक पाएंगे। जी हां उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी। इलाके के चौकी इंचार्ज ने न केवल महिला को न केवल निजी कर से अस्पताल पहुँचाया बल्कि उसकी डिलीवरी होने तक अस्पताल में डटे रहे। फिलहाल परिजनों के पास फरिश्ता बनकर आये इस पुलिस अधिकारी को धन्यवाद देने के लिए शब्द नहीं है।
ऐसी भी होती है पुलिस--मुरादनगर के रहने वाले मोहमद एलियास अली ने बताया कि उनकी पुत्रवधु प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी। बार-बार सरकारी एम्बुलेंस को फ़ोन करने पर भी नहीं आई। एलियास अपनी पत्नी पुत्रवधु को लेकर सड़क किनारे किसी वाहन का इन्तजार कर रहे थे लेकिन, समय बीतता जा रहा था और परेशानी बढ़ती जा रही थी। उसी समय इलाके के चौकी इंचार्ज इमाम जैदी अपनी लाल सेंट्रो में गस्त लगते हुए इधर से गुजरे तो उनती नजर परिवार पर पड़ी।पहले तो हम पुलिस को देखकर दर गए लेकिन, फिर मैं अपनी पत्नी और पुत्रवधू के साथ उनकी कार में बैठ गया। इसके बाद पुलिस अधिकारी ने मदद की पेशकश की और फिर उन्हें सीधे अस्पताल लेकर गए। अर्शी अपने बच्चे के साथ अब घर आ चुकी है। ऐसे में विभाग के साथ ही स्थानीय लोगों में पुलिस अधिकारी की वाह-वाही हो रही है। अधिकारी भी इससे खुश हैं।परिजनों का कहना है कि यदि इन्स्पेक्टर साहब न होते न जाने मेरी बहू पर क्या बीतती। उन्होंने जीवन में कभी सोचना नहीं था ऐसी भी पुलिस होती है। परिजनों का कहना है कि साहब को धन्यवाद कैसे दें, मेरे पास उनको धन्यवाद देने के लिए शब्द नहीं हैं।

No comments:

Post a Comment