दो दिन में बेचा साढ़े चार करोड़ का सोना

बीकानेर ।नोटबंदी के दौरान काले धन को सफेद करने के चक्कर में कई व्यापारी अब आयकर विभाग के हत्थे चढ़ रहे हैं। पिछले दिनों बीकानेर में एक ज्वैलर्स के यहां हुए सर्वे के बाद हुई जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य उजागर हो रहे हैं।
कोतवाली थाना क्षेत्र के इस व्यापारी ने महज दो दिनों में साढ़े चार करोड़ रुपए के आभूषणों की बुकिंग कर डाली। इतना ही नहीं उसने इस बुकिंग राशि को बैंक में जमा भी करवा दिया।
आयकर विभाग की जांच में व्यापारी ने जिन व्यक्तियों के नाम आभूषणों की बुकिंग होना दिखा रखा है, विभाग ने उस सूची को भी अपनी जांच में शामिल कर लिया है। अधिकारियों को प्रथम दृष्टया यह बिक्री कागजी दिख रही है।आयकर विभाग के सूत्रों की मानें तो ज्वैलर्स की ओर से जो नाम खरीददारों के बताए गए हैं, आयकर अधिकारी उनके घरों तक पहुंच सकते हैं। आयकर विभाग को उम्मीद है कि इस जांच प्रक्रिया में कई अन्य राज और खुल सकते हैं।विभाग के अधिकारियों की जांच में सामने आया कि ज्वैलर्स ने सभी बुकिंग वाले बिल दो लाख रुपए से कम के काटे हैं। जांच टीम में शामिल एक अधिकारी की माने तो कारोबारी ने महज दो दिन में अपनी बुकिंग होना बताया है,जबकि इससे पूर्व इस कारोबारी के यहां इतनी बिक्री किसी वर्ष में नहीं हुई। ज्वैलर्स ने करीब साढ़े चार करोड़ रुपए की राशि 13 नवम्बर को बैंक में जमा करवाई थी जबकि आभूषणों की बुकिंग 6 से 8 नवम्बर के बीच होना बताया है।
फिर गिरेगी गाज-आयकर विभाग के सूत्रों की मानें तो इस प्रकार की कागजी बिक्री करने वाले कुछ अन्य व्यापारियों पर बीकानेर में जल्द ही कार्रवाई हो सकती है। विभागीय सूत्रों को मिली सूचना के बाद अब संबंधित व्यक्तियों और कारोबारियों द्वारा गत वर्षों में भरवाए गए रिटर्न की जांच चल रही है।

No comments:

Post a Comment