जयपुर। राजस्थान के बारां जिले के अंता में सोमवार को घने कोहरे के कारण वाहनों के टकराने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। वाहनों के टकराने से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के अनुसार इनमें से तीन की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें कोटा के जिला अस्पताल भेजा गया है।पुलिस के अनुसार आज सवेरे लगभग छह बजे घने कोहरे की वजह से अंता के समीप वाहनों के आपस में टकराने से वहां अफरातफरी का माहौल बन गया और सडक पर घायलों का खुन फैल गया। वाहनों के आपस में टकराने पर आसपास के मौजूद लोगों ने बचाव एवं राहत कार्य कर वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकाला।बताया जाता है कि अंता में एक स्वीफट कार किसी कारण से सडक के समीप खडी थी तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। इस दुर्घटना के बाद पीछे आ रहे लगभग आधा दर्जन वाहन आपस में टकरा गए। वाहनों के आपस में टकरा जाने से वहां दो से तीन किलोमीटर का लंबा जाम लग गया जिसे बडी मशक्कत के बाद खुलवाया गया।
No comments:
Post a Comment