नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश में हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के लिए बनने वाले 2 बांधों में 450 करोड़ रुपए के कथित घोटाले में नाम आने के बाद से ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू विपक्ष के निशाने पर हैं। कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी रिजिजू पर हमलावर हो गई है। आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने ट्विटर पर रिजिजू पर जमकर तंज कसा।वहीं रिजिजू ने भी अपने बचाव में उनको जवाब भी दिए। दोनों के बीच ट्विटर पर जमकर बहस हुई। बताया जा रहा है कि कुमार विश्वास ने रिजिजू की तुलना रॉबर्ड वाड्रा से करते हुए ट्वीट किया कि कांग्रेस से भाजपा ये सिर्फ एक यात्रा है जीजू से रिजिजू की। वहीं रिजिजू ने भी ट्वीट के जरिए जवाब देते हुए कहा कि सब कुछ कांग्रेस के समय में हुआ।
No comments:
Post a Comment