जरा हटके-921 रुपए में करें हवाई सफर...?

नईदिल्ली । जेट एयरवेज ने एक खास दिवाली ऑफर के तहत कुछ चुनिंदा रूटों पर सारे टैक्स मिलाकर महज 921 रुपए में विमान टिकट देने की पेशकश की है।इस विमान कंपनी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया, '25 से 30 अक्टूबर तक चलने वाले छह दिनों के इस सेल में जेट एयरवेज की कुछ खास घरेलू रूटों पर इकोनॉमी क्लास की टिकटें सस्ते दाम में खरीदी जा सकती हैं। इस सेल के तहत 15 दिन बाद तक के लिए टिकटें ली जा सकती हैं।जेट एयरवेज के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी जयराज शण्मुगम ने बताया कि सस्ते किरायों से लोगों को अपनी यात्रा की प्लानिंग काफी पहले करने पर लाभ होगा। फिलहाल जेट एयरवेज समूह के बेड़े में 117 विमान हैं।

No comments:

Post a Comment