पटना| बिहार में पटना हवाई अड्डा से शुक्रवार को अपहृत दिल्ली के मार्बल व्यवसायी के दोनों बेटों को पुलिस ने बुधवार को राज्य के लखीसराय जिले के कजरा क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक(एसएसपी) मनु महाराज ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दिल्ली के बदरपुर बर्डर के सेक्टर आठ में रहने वाले कारोबारी बाबूलाल शर्मा के अपहृत दोनों बेटे कपिल और सुरेश को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। इन दोनों को अगवा कर कजरा की पहाड़ियों में छिपाकर रखा गया था।पुलिस केएकअधिकारी ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कपिल और सुरेश शुक्रवार शाम पटना एयरपोर्ट पर उतरे थे। उसके बाद से ही उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है। किसी परिचित के कहने पर ही दोनों पटना किसी कारोबार के सिलसिले में आए थे। पटना के हवाई अड्डा (एयरपोर्ट) थाना में इस मामले की एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।पटना एयरपोर्ट से दोनों भाईयों को बीते 20 अक्तूबर को तब अगवा किया गया था, जब वे दिल्ली से पटना पहुंचे थे। एयरपोर्ट इलाके से ही इन दोनों भाइयों का अपहरण कर लिये जाने की बात सामने आयी थी। इसके बाद चार करोड़ की फिरौती के लिए फोन आने को लेकर परेशान पिता पटना पहुंचे और एसएसपी मनु महाराज से मिले। फिर जांच शुरू हुई और स्पेशल टीम का गठन किया गया। एसएसपी खुद मानीटरिंग करते रहे। लोकेशन लखीसराय और मुंगेर का मिलता रहा। फिर आज अहले सुबह छापेमारी में दोनों भाइयों को सकुशल रिहा करा लिया गया। फिलहाल दोनों भाई पटना लाये जा रहे हैं।पटना -अगवा मार्बल कारोबारी के दोनों पुत्र बरामद..
पटना| बिहार में पटना हवाई अड्डा से शुक्रवार को अपहृत दिल्ली के मार्बल व्यवसायी के दोनों बेटों को पुलिस ने बुधवार को राज्य के लखीसराय जिले के कजरा क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक(एसएसपी) मनु महाराज ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दिल्ली के बदरपुर बर्डर के सेक्टर आठ में रहने वाले कारोबारी बाबूलाल शर्मा के अपहृत दोनों बेटे कपिल और सुरेश को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। इन दोनों को अगवा कर कजरा की पहाड़ियों में छिपाकर रखा गया था।पुलिस केएकअधिकारी ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कपिल और सुरेश शुक्रवार शाम पटना एयरपोर्ट पर उतरे थे। उसके बाद से ही उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है। किसी परिचित के कहने पर ही दोनों पटना किसी कारोबार के सिलसिले में आए थे। पटना के हवाई अड्डा (एयरपोर्ट) थाना में इस मामले की एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।पटना एयरपोर्ट से दोनों भाईयों को बीते 20 अक्तूबर को तब अगवा किया गया था, जब वे दिल्ली से पटना पहुंचे थे। एयरपोर्ट इलाके से ही इन दोनों भाइयों का अपहरण कर लिये जाने की बात सामने आयी थी। इसके बाद चार करोड़ की फिरौती के लिए फोन आने को लेकर परेशान पिता पटना पहुंचे और एसएसपी मनु महाराज से मिले। फिर जांच शुरू हुई और स्पेशल टीम का गठन किया गया। एसएसपी खुद मानीटरिंग करते रहे। लोकेशन लखीसराय और मुंगेर का मिलता रहा। फिर आज अहले सुबह छापेमारी में दोनों भाइयों को सकुशल रिहा करा लिया गया। फिलहाल दोनों भाई पटना लाये जा रहे हैं।
Labels:
प्रदेश
Location:
Patna, Bihar, India
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment