नई दिल्ली। मार्केट में स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों में एक होस सी लग गई है हर कोई एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन बाजार में उतरने में लगा है। इसी कड़ी में अपने बेहतरीन फीचर फोन के लिए जानी जाने वाली कंपनी शाओमी ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन मी नोट 2 लांच कर दिया है। अगरआपको बेहतरीन फीचर्स की तलाश थी इससे बेहतर आपके लिए और कोई ऑप्शन नहीं हो सकता।कंपनी ने इसे बीजिंग में कर्व्ड टू इंप्रेस इवेंट में अनपैक किया। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को तीन वर्जन में पेश किया है। पहला वर्जन 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ है जिसकी कीमत 27,699 रुपए रखी गई है। दूसरे वर्जन की कीमत 32,546 रुपए है जिसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है।इसके अलावा तीसरा स्मार्टफोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है पर इसकी कीमत 34,525 रुपए रखी गई है। तीसरा वेरिएंट एक ग्लोबल एडिशन है जो 37 एलटीई बैंड को सपोर्ट करता है। फ़िलहाल यह सारे स्मार्टफोन्स चीन के बाजारों में उपलब्ध हैं। भारतीय उपभोक्ताओं को थोडा इंतजार करना पड़ सकता है।इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात है इसका 22.56 मेगापिक्सल का हाई रिजॉल्यूशन कैमरा जो इलेक्ट्रॉनिक इमेज सेटेब्लाइजेशन से लैस है। ये कैमरा 4के वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इसका फ्रंट कैमरा भी उतना ही शानदार है 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे में ऑटोफोकस, ग्रुप सेल्फी ऑप्टमाइजेशन जैसे बेहतरीन फीचर्स शामिल किए गए हैं। चाहे कितनी ही भीड़ क्यों न हो अप शानदार सेल्फी ले सकते हैं।
फोन के फीचर्स भी काफी शानदार हैं। इसके फ्रंट और बैक 3डी कवर्ड ग्लास के बने हैं। दिखने में भी बेहद आकर्षक है। कंपनी ने इस डिस्पले का नाम टू-साइड कवर्ड डिस्प्ले दिया है। जो ओलीड है खास फीचर के तौर पर इसमें हाई प्रेसिसन जीपीएस और एनएफसी सपोर्ट दिया गया है।इसका 2.35 जीएचजेड स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर की वजह से ये हैवी अप्लीकेशंस को भी आसानी से रन कर सकता है। कंपनी ने अपने फोन में 4070एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करता है। तो ये स्मार्टफोन्स हर लिहाज से बेहतर साबित होतें हैं।
No comments:
Post a Comment