राज्यमंत्री द्वारा हितग्राहियों को गैस कनेक्शन का वितरण


विदिशा | प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत जिले के ऐसे बीपीएलधारी जिनका नाम वर्ष 2011 की बीपीएल सूची में दर्ज है और उनके पास गैस कनेक्शन नही है। उन्हें योजनातंर्गत गैस किट कनेक्शन प्रदाय करने का कार्य जिले में जारी है। प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार), वन राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने नटेरन के जनपद पंचायत के प्रांगण में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों को निःशुल्क गैस कनेक्शनों की किट एवं सिलेण्डर प्रदाय किए। राज्यमंत्री श्री मीणा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण महिलाओं को नए गैस कनेक्शन मिलने से खाना बनाने में सहूलियतें होगी। उन्हें अब ईंधन के लिए ईधर-उधर नही भटकना होगा। गैस का उपयोग करने पर उनका स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहेगा। उन्होंने गैस कनेक्शन का सदुपयोग करने की सलाह दी। श्री मीणा ने कहा कि अब महिलाएं जंगल से लकड़ी बीनने के कार्य से मुक्त हुई है। गैस ऐजेन्सियों के द्वारा गैस संचालन के संबंध में दी गई पुस्तिका के अनुरूप गैस कनेक्शन का उपयोग करने की सलाह उनके द्वारा दी गई। राज्यमंत्री श्री मीणा ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं के चहुंमुखी विकास हेतु हर संभव प्रयास किए जा रहे है। बालिकाओं के लिए संचालित लाड़ली लक्ष्मी योजना की प्रशंसा देश ही नही वरन विदेशों में हुई है। उन्होंने गांव के बच्चों खासकर बालिकाओं को हर रोज स्कूल भेजने की अपील करते हुए कहा कि गांव की शत प्रतिशत बच्चियां शिक्षित हो इसके लिए हमें आगे आना होगा और शासन की शैक्षणिक योजनाओं से उन्हें लाभांवित कराना होगा।  राज्यमंत्री श्री मीणा ने श्रीमती गुड्डीबाई, श्रीमती हल्कीबाई अहिरवार और श्रीमती शीलाबाई अहिरवार को प्रतीक स्वरूप गैस किट कनेक्शन प्रदाय किए। इसके अलावा आरबीसी के प्रावधानों के तहत जिन हितग्राहियों को राशि स्वीकृत की गई है उन्हें स्वीकृति पत्र भी दिए जिसमें ग्राम गुर्जर में आकाशीय बिजली गिरने से मृत श्री खेमचंद आदिवासी की पत्नी श्रीमती ताराबाई को और श्री गोविन्द आदिवासी की मृत्यु हो जाने पर मृतक के पिता श्री मर्दन सिंह सहित दोनो को क्रमशः चार-चार लाख रूपए का तथा ग्राम खैरई में श्री कैलाश पिता कल्याण सिंह का मकान अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त होने पर उन्हें 70 हजार रूपए का स्वीकृति पत्र प्रदाय किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर राष्ट्रीय एकता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त श्री रमेश चंद्र शर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधि, नटेरन एसडीएम श्री मकसूद अहमद खॉन के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, हितग्राहीगण और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment