मिट्टी की प्रतिमाओं को प्राथमिकता दें...प्रतिभा पाल

 नरसिंहपुर| जिला शांति समिति ने नरसिंहपुर जिले की गौरवशाली परम्परा के अनुरूप आगामी सभी पर्व/त्यौहार आपसी मेल-मिलाप, शालीनता और पारम्परिक सौहार्द्र के साथ मनाने की अपील जिले के नागरिकों से की है। साथ ही राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के निर्देशों के अनुरूप पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से गणेशोत्सव एवं दुर्गोत्सव के दौरान मिट्टी की प्रतिमाओं की ही स्थापना करने एवं प्राकृतिक रंगों का उपयोग करने का अनुरोध श्रद्धालुओं से किया है। बैठक में पर्यावरण प्रदूषण से बचाव के लिए प्लास्टर ऑफ पेरिस की प्रतिमाओं का निर्माण नहीं करने और प्रतिमाओं व ताजियों का विसर्जन जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित कुण्डों में ही करने का आग्रह समिति की ओर से किया गया।उल्लेखनीय है कि शांति समिति की बैठक चालू सितम्बर एवं आगामी अक्टूबर माह में मनाये जाने वाले त्यौहारों और पर्वों को दृष्टिगत रखते हुए आयोजित की गई। बैठक में गणेशोत्सव, डोलग्यारस, ईदुज्जुहा, नवरात्रि, दुर्गोत्सव, दशहरा, मोहर्रम के दौरान की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं और तैयारियों के बारे में विचार-विमर्श हुआ। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। पर्वों के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने और सुचारू आवागमन सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।जिला शांति समिति की बैठक प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में गुरूवार को संपन्न हुई। उन्होंने बेहतर व्यवस्थाओं में जनसामान्य की सक्रिय भागीदारी पर विशेष जोर दिया। समिति के सदस्यों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। इन सुझावों पर आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रभारी कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। सुश्री पाल ने निर्देश दिये कि आगामी पर्वों को दृष्टिगत रखते हुए थाना स्तर पर माइक्रो प्लान तैयार कर लिया जावे। पी.ओ.पी. की मूर्तियां नहीं बनें और मूर्तियों/ ताजियों का विसर्जन निर्धारित कुण्डों में ही हो। इसके लिए विशेष मुहिम चलाई जावे। संबंधित अधिकारी सौंपे गये दायित्वों का समय पर भली-भांति निर्वहन करें। जिला मुख्यालय के साथ-साथ जिले के अन्य सभी स्थानों पर भी जरूरी इंतजाम किये जावें।पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश श्रीवास्तव ने चाक-चौबंद पुलिस व्यवस्था और सुचारू आवागमन व्यवस्था के लिए बैठक में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए हाका गैंग सक्रियता से कार्य करें। इसके लिए स्थानीय निकाय सभी आवश्यक प्रबंध करें, ताकि आवागमन में कोई अवरोध नहीं हो। प्रतिमाओं की स्थापना अविवादित स्थानों पर ही करें। इस बात का विशेष ध्यान रखा जावे कि आवागमन में कोई अवरोध नहीं हो। उन्होंने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता व्यवस्था की जायेगी, महिला पुलिस की ड्यूटी लगाई जायेगी। असामाजिक तत्वों पर सतत निगरानी रखी जायेगी और गड़बड़ी करने अथवा अफवाह फैलाने पर सख्त कार्रवाई होगी। इस दौरान डी.जे. पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। जुलूसों में शस्त्रों के प्रदर्शन पर रोक रहेगी। उन्होंने आग्रह किया कि जुलूसों के दौरान बड़े-बुजुर्ग जरूर मौजूद रहें। पर्वों के दौरान आवश्यक व्यवस्थायें करने और मूर्तियों का विसर्जन नियत दिवस पर करने के संबंध में थाना स्तर पर बैठकें आयोजित की जावें।अपर कलेक्टर डॉ. जे.पी. दुबे ने पर्वों के दौरान साफ-सफाई, सड़कों की मरम्मत, सुचारू विद्युत आपूर्ति, पीने के पानी की व्यवस्था, अतिरिक्त जलापूर्ति और सुचारू यातायात के पुख्ता प्रबंध के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में फायर बिग्रेड, एम्बुलेंस व आवश्यक चिकित्सा सुविधा की तैयारी रखने के लिए निर्देशित किया गया। अपर कलेक्टर ने अनुविभाग/थाना स्तर पर बैठकें आयोजित कर सर्वसंबंधितों को दिशा-निर्देशों से अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आवारा पशुओं के नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डॉ. दुबे ने आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए विसर्जन स्थलों पर एम्बुलेंस समेत चिकित्सकों की टीम तैनात करने के निर्देश दिए। साथ ही पर्याप्त पुलिस बल, होमगार्ड के तैराकों समेत चिन्हित स्थानीय गोताखोरों को मुस्तैद रखने के लिए निर्देशित किया।इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री भैयाराम पटैल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन, एस.डी.एम. तेंदूखेड़ा श्री राजेन्द्र राय, संयुक्त कलेक्टर श्री जी.एस. धुर्वे, श्री मैथलीशरण तिवारी, श्री शब्बीर उस्मानी, श्री नारायण सिंह पटैल, श्री मोहन सिंह पटैल, श्री मनोहर साहू, श्री विनय जैन, श्री चंद्रशेखर साहू, श्री नरेन्द्र राजपूत, श्री अब्दुल हकीम खान, श्री गुरमुखदास चावला, श्री किशन गुप्ता, श्री मु. सादिक खान, श्री रियाजुद्दीन, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण श्री नीरज श्रीवास्तव, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण व समिति के सदस्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment