सेवानिवृत्ति कर्मियों का किया सम्मान..

सीहोर |कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे द्वारा 31 अगस्त, को सेवानिवृत्त हुए 26 शासकीय कर्मचारियों का कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मेंशाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया तथा उन्हें पीपीओ एवं परिचय पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप अपने जीवन के अनुभवों से दूसरों को लाभ पहुंचाये और स्वस्थ रहकर अपने आपको कामों में व्यस्त रखें। यदि पेंशन संबंधी प्रकरणों में कोई दिक्कत आए तो तत्काल संपर्क करें। जिला पेंशन अधिकारी श्री पारस उईके ने बताया कि माह अगस्त,16 में 26 शासकीय सेवक सेवा निवृत्त हुए हैं जिन्हें पीपीओ जारी किए गए हैं। सेवा निवृत्त होने वालों में नायब तहसीलदार श्री रामनिरंजन वर्मा, ग्रा.कृ.वि.अधि. श्री माखनसिंह मीणा, सहा.संचालक श्री लक्ष्मीनारायण पचवारिया, प्रयोगशाला सहा. श्री सत्यनारायण स्वर्णकार, लेब टेक्नी. श्री अजीज उल्ला खां, सहा. वर्ग 3 श्री एस.के. द्विवेदी एवं श्री डी.के.नागौरी, प्रधान अध्यापक श्रीमती सीता चौहान, श्री देवीसिंह मालवीय, श्री धनसिंह यादव एवं श्री पूरनसिंह मालवीय, प्रधान आरक्षक श्री मधुसूदन पाण्डे, श्री ब्रजकिशोर गौर और श्री अब्दुल मजीद खान, सहायक शिक्षक श्री गोपीचंद मालवीय, समयपाल श्री सरदार सिंह, भृत्य श्री भीमसिंह चौहान, श्रीमती चंदा बाई और श्री चुन्नीलाल केवट, सहा.ग्रेड 3 श्री शंकरलाल शर्मा एवं श्रीमती शोभा असंगे, सहा.ग्रेड 2 श्री प्रदीप कुमार मिश्रा, वनरक्षक श्री महेन्द्र धीमान, व्याख्यता श्री विनोद कुमार परिहार, चौकीदार स्व. श्री अमरसिंह एवं स.उ.नि. श्री बैजनाथराम शामिल हैं।   

No comments:

Post a Comment