एक दिन में रचाई चार महिलाओं के साथ शादी.....?

कुवैत । एक महिला से शादी करने की बात तो सामान्य है, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि कोई शख्स एक साथ एक ही जगह पर चार महिलाओं के साथ शादी रचा सकता है। हैरत में डालने वाली बात ये है कि कुवैत में एक शख्स ने एक ही दिन एक ही जगह एक नहीं बल्कि चार-चार महिलाओं से एक साथ शादी रचाने का अनूठा कारनामा कर डाला है।इस 'शेख' के चार महिलाओं से एक साथ शादी करने की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही हैं। माना जा रहा है कि इस शेख ने ऐसा कारनामा अपनी एक्स वाइफ को जानबूझकर चिढाने के लिए अपनाया है।इस अनूठी शादी की तस्वीरों के साथ ही एक वीडियो भी बनाया गया है। इसमें चार महिलाओं से शादी रचाने वाला 'दूल्हा' शेख सऊदी अरब की वेशभूषा में नज़र आ रहा है। जश्न के इस  में दुल्हनें बताई जा रहीं चारों महिलाएं भी बेहद खुश दिखाई दे रही है।हालांकि अभी तक इस बात कि पुस्टि नहीं की जा रही है कि ये शादी वास्तविक रूप से सच्ची है। सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट्स और तस्वीरों को लेकर यूज़र्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ का कहना है कि तस्वीरों और वीडियो में दिखाई जा रही चार महिलाएं मॉडल्स हैं जो सिर्फ दुल्हन की ड्रेस पहनकर पोज़ दे रहीं हैं। तो कोई यूज़र कह रहा है कि ये सिर्फ एक फैन एक्टिविटी से ज़्यादा कुछ नहीं है।

No comments:

Post a Comment