नवजोत सिद्दू ने बनाई नई राजनैतिक पार्टी..

नई दिल्ली ।भाजपा से सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने आखिरकर सभी तरह की चर्चाओं को विराम देते हुए एक नए राजनैतिक दल का गठन कर दिया है। सिद्धू ने इस नई पार्टी को 'आवाज़-ए-पंजाब' का नाम दिया है। इस नई पार्टी में सिद्धू के साथ परगट सिंह और बैंस बंधू भी शामिल हैं।शुक्रवार को नई पार्टी का ऐलान करने के साथ ही सिद्दू ने पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नए समीकरण बनाने के संकेत दे दिए हैं। गौरतलब है कि सिद्धू बीजेपी पार्टी से टिकट लेकर चुनाव जीतकर सांसद बने थे। लेकिन पार्टी की कार्यशैली से वे पिछले कुछ दिनों से नाराज़ चल रहे थे।सिद्धू के बीजेपी से मोहभंग को देखते हुए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की नज़र उनको अपने साथ जोड़ने की थी। कांग्रेस और आप के नेता लगातार दावा कर रहे थे कि सिद्धू उनकी पार्टी में शामिल होंगे। कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तो एक बयान में यहां तक कह दिया था कि नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेसी खानदान से हैं और उनके डीएनए में कांग्रेस ही है। कांग्रेस के दरवाजे हमेशा ही सिद्धू के लिए खुले हैं।

No comments:

Post a Comment