वियतितिन | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से भेंट की और सामरिक द्विपक्षीय संबंधों को और बेहतर और मजबूत बनाने पर चर्चा की । दोनों नेताओं के बीच करीब 45 मिनट तक बातचीत हुई।पीएम मोदी गुरुवार को होने वाले 14वें आसियान भारत शिखर सम्मेलन और 11वें पूर्वी एशियाई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आए हैं । उनकी म्यामां और दक्षिण कोरिया के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता होगी । सम्मेलन से इतर भी गुरुवार को उनकी कुछ नेताओं के साथ बातचीत हो सकती है। पिछले 6 महीने से भी कम समय में मोदी की आबे से यह दूसरी मुलाकात है । मोदी और आबे की भेंट अप्रैल में वाशिंगटन में परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन की पृष्ठभूमि में भी हुई थी। इससे पहले जापानी समाचार एजेंसी क्योदो ने बताया था कि दोनों नेताओं के बीच रक्षा क्षेत्र में सहयोग के बारे में भी चर्चा होने की संभावना है। जून में जापानी नौवहन आत्मरक्षा बल और भारत एवं अमेरिका की नौसेनाओं ने मालाबार संयुक्त नौवहन अभ्यास किया था और जापान एवं भारत के रक्षा मंत्रियों ने जुलाई में अगले वर्ष भी ऐसा अभ्यास करने पर सहमति व्यक्त की थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों नेताओं के बीच निवेश और अन्य आर्थिक सहयोग के बारे में भी चर्चा होने की संभावना है।
No comments:
Post a Comment