रविर ने नेशनल स्टूडेन्ट ओलंपिक में हांसिल किया स्वर्णपदक ..

नीमच | नीमच शहर के बघाना निवासी पहलवान श्री रवि अहीर ने स्टेडेन्ट ओलंपिक नेशनल गेम्स 2016 हरिद्वार में स्वर्ण पदक हांसिल कर जिले व प्रदेश का नाम रौशन किया है। पहलवान श्री रवि अहीर ने यह स्वर्ण पदक 70 किलोग्राम वजन वर्ग में हांसिल किया है। रवि अहीर का चयन एशियन गेम्स स्टूडेन्ट ओलंपिक  के लिए हुआ है। वे अक्टूबर 2016 श्रीलंका के कोलम्बो में होने वाले एशियन गेम्स स्टूडेन्ट ओलंपिक में एशिया के विभिन्न देशों के पहलवानों से मुकाबला करेगें। श्री रवि अहीर अपने पिता श्री गोपाल अहीर के साथ गुरूवार को कलेक्टर श्री रजनीश श्रीवास्तव से भेंट कर एशिएन गेम्स स्टूडेन्ट ओलंपिक में कोलम्बों के लिए चयनित होने की जानकारी दी। कलेक्टर श्री रजनीश श्रीवास्वत ने भी पहलवान श्री अहीर को नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हांसिल करने पर बधाई दी, और अपनी प्रतिभा के बल पर देश का नाम रौशन करने हेतु प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने श्री रवि अहीर को एशियन स्टूडेन्ट ओलंपिक गेम्स में स्वर्ण पदक हांसिल करने हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दी। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने पहलवान श्री रवि अहीर को नगद पुरूस्कार राशि भी भेंट की।

No comments:

Post a Comment