टीकाकरण मे जिला दमोह उच्च स्थान पर

दमोह |नियमित टीकाकरण एवं मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान मे किये गये प्रयासों से दमोह जिले ने संपूर्ण टीकाकृत बच्चे 90 प्रतिशत् से ऊपर उपलब्धि पर संभाग मे प्रथम और प्रदेश मे आठवां स्थान प्राप्त कर लिया है। प्रदेश स्तर पर हुई समीक्षा मे यह आंकड़े प्रदर्शित हुये। इस उपलब्धि हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के.बड़ोन्या एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. डी.डी. चौरसिया ने समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को बधाई दी एवं भविष्य मे इस स्तर को कायम रखने हेतु अपील की है। 

No comments:

Post a Comment