मोटी पत्नी की चपेट में आने से पति की मौत..

राजकोट। खबर का शीर्षक आपको अवश्य अजीब लग रहा होगा, लेकिन राजकोट की इस घटना में एक युवक की मृत्यु उसकी पत्नी के नीचे दबने से हो गई। इस तरह यह दु:खद लेकिन अजीबोगरीब वाकया रामधाम सोसायटी में सामने आया। जहां एक औरत महिला का पैर फिसल गया और वो अपने पति के ऊपर गिर गई। इस हादसे में औरत और उनके पति दोनों की मृत्यु हो गई।सूत्रों के अनुसार 68 साल की औरत मंजूला विट्ठल का वजन 128 किलो था। वह अपने पति नटवरलाल के ऊपर गिर गई। इससे नटवरलाल के सिर पर गंभीर चोट आई और उनकी मृत्यु भी हो गई।बताया जा रहा है कि मंजूला के बेटे आशीष को सवेरे करीब 4 बजे सांस लेने में दिक्कत  हो रही थी। ये पता लगने के बाद मंजूला काफी घबरा गई। जल्दबाजी में वह सीढियां चढक़र आशीष के कमरे में जाने लगी। सीढिय़ां चढऩे के दौरान उनके पति नटवरलाल भी पीछे ही थे। जल्दबाजी में मंजूला का पांव फिसल गया और वो सीधे नटवरलाल पर आ गिरी।इस घटना में मंजूला और उनके पति नटवरलाल दोनों को गंभीर चोटें आई। बताया जा रहा है कि सीढियों से गिरने की वजह से मंजूला को और मंजूला के नीचे दबने से नटवरलाल को गंभीर चोट आई। इस तरह दोनों को शीघ्र हॉस्पीटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को ही मरा हुआ घोषित कर दिया।

No comments:

Post a Comment