लापरवाही बरतने पर पटवारी को किया निलंबित...

होशंगाबाद|कलेक्टर संकेत भोंडवे ने शासकीय कार्यो में लापरवाही व उदासीनता बरतने पर बाबई के पटवारी रफीक खान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।उल्लेखनीय है कि तहसील बाबई के पटवारी द्वारा शासकीय कार्यो के संपादन में लगातार उदासीनता एवं लापरवाही बरती जा रही थी। अत: कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने म.प्र. सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम 9 में वर्णित प्रावधानों के अंतर्गत पटवारी रफीक खान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधी में रफीक खान का मुख्यालय कार्यालय भू-अभिलेख शाखा होशंगाबाद निर्धारित किया गया है। उन्हें निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। 

No comments:

Post a Comment