ग्रामीण अंचलों का दौरा करें या कार्रवाई के लिए रहें तैयार
जबलपुर|कलेक्टर महेशचन्द्र चौधरी ने समस्त विभागों के प्रमुखों को आगाह किया है कि वे ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करें और अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का ग्रामों में सुचारू संचालन सुनिश्चित करें। उन्होंने विभाग प्रमुखों की ग्रामीण क्षेत्रों में जाने के प्रति अनिच्छा का उल्लेख करते हुए साफ शब्दों में चेतावनी दी कि ग्रामों की उपेक्षा करने पर उन्हें अपने खिलाफ होने वाली सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहना चाहिए।श्री चौधरी आज यहां समय-सीमा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला अधिकारी गांवों में जाएं और ग्रामीणों के साथ समय बिताएं। तभी वे अपने विभाग की जन-कल्याण गतिविधियों की हकीकत से वाकिफ हो सकेंगे। उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि योजनाओं की जमीनी सच्चाई जानने के लिए गांवों में जाने से परहेज करने वाले अधिकारी जल्दी ही खुद को मुश्किल में फंसा पाएंगे। यह नितांत आवश्यक है कि अधिकारीगण ग्रामीणों से मिलें और उनकी समस्याओं को हल करने की दिशा में ठोस कदम उठाएं। बैठक में कलेक्टर ने डेयरियों में अधिक दूध के लिए ऑक्सिटॉसिन के इस्तेमाल की सूचनाओं के मद्देनजर जिले की डेयरियों पर छापामार कार्रवाई शुरू किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि उपरोक्त इंजेक्शन के दुष्प्रभावों को देखते हुए प्रभावी कार्रवाई की जाना जरूरी है। श्री चौधरी ने कहा कि आम जनता के बीच भी इस सम्बन्ध में जागरूकता लाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जब्तशुदा सामग्री को चौराहे पर सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित किया जाए ताकि आम नागरिक इस बारे में जागरूक हों।
No comments:
Post a Comment