आपदा प्रबंधन के तहत बचाव दलों ने किया माकड्रिल

रीवा|जल भराव वाले क्षेत्रों में फंसे व्यक्तियों को सुरक्षित बचाने के आशय से आपदा प्रबंधन के तहत स्थानीय बाबाघाट में एस.डी.आर.एफ. एवं होमगार्ड के जवानों ने संयुक्तरूप से माकड्रिल किया। आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके होमगार्ड के सैनिकों ने एस.डी.आर.एफ. के जवानों के साथ फाइवर मोटर बोट में बीहर नदी के बहाव में आवश्यक सामग्री के साथ नदी में डूब रहे व्यक्तियों को बचाते हुये सुरक्षित लाने का अभ्यास किया।माकड्रिल के अवसर पर उपस्थित कलेक्टर राहुल जैन ने पूरी प्रक्रिया को देखा व टीम के सदस्यों की हौसला आफजाई की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का अभ्यास लगातार होते रहना चाहिये जिससे विपदा के समय टीम के सदस्य तत्परता से कार्य कर सकें और नाव सहित इंजन आदि अन्य सामग्री भी दरूस्त हालत में रहे। कलेक्टर ने कहा कि समय पर यदि बचाव के सभी संसाधन मुहैया व ठीक हालत में रहें तो शीघ्रता से बाढ़ प्रभावितों तक मदद पहुंच सकती है। इस अवसर पर संभागीय होमगार्ड कमांडेंट मनीष सिंह चौहान ने बताया कि पांच मोटर बोट सहित दो अन्य उपलव्ध नाव के द्वारा वचाव दल पूरी मुस्तैदी से बाढ़ प्रभावितों के बचाव हेतु तत्पर है। त्योंथर, जवा के ग्रामीण क्षेत्रों में एस.डी.आर.एफ. व होमगार्ड के जवान लगातार बचाव कार्य में लगे हैं। माकड्रिल के दौरान अपर कलेक्टर नागेन्द्र मिश्र, डिप्टी कलेक्टर कमलेशपुरी, अनुविभागीय अधिकारी नीलमणि मिश्र, डी.ई.एम.पी.ई.बी. श्री सिंघई उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment