श्री पवैया ने अपनी मुस्लिम बहिन से बंधवाई राखी
ग्वालियर | उच्च शिक्षा, लोकसेवा प्रबंधन एवं जन शिकयत मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया ने इस बार के रक्षाबंधन पर भी अपनी मुस्लिम बहन मोहतरमा जैना से राखी बंधवाई। श्री पवैया का मोहतरमा जैना से बहिन का रिश्ता पिछले लगभग 40 साल से चला आ रहा है। इतने ही वर्षों श्री पवैया उनसे बिना नागा हर रक्षाबंधन को राखी बंधवाते आ रहे हैं। माधौगंज निवासी जैना को कितना भी जरूरी काम हो पर वो रक्षाबंधन को शहर से बाहर नहीं जाती। वे कहती हैं जो आत्मीयता और सुकून उन्हें अपने भाई श्री पवैया को राखी बांध कर मिलता है, उसके आगे सभी खुशियाँ फीकी हैं। जैना इस बार श्री पवैया की कलाई पर राखी बांधकर फूली नहीं समा रहीं थीं, उनका कहना था की खुदा ने हमसब की दुआ कुबूल कर मेरे भाई को जनसेवा के लिए मंत्री का ओहदा दिलवाया है।
No comments:
Post a Comment