रक्षा बंधन में बेटी बचाओं,बेटी पढ़ाओं में सांझी हुई खुशियॉ

 रीवा |कलेक्टर राहुल जैन के मार्गदर्शन में रक्षा बंधन पर्व बाढ़ राहत पीड़ितों के बीच शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 एवं उज्जैनिन महारानी, हरिआश्रम गृह अनाथालय में अनाथ बच्चों के बीच मनाया गया।इस दौरान बच्चों को बेटियों एवं महिलाओं द्वारा तिलक लगा कर राखी बांधी गयी तथा मिठाई खिलाई गयी और रक्षा बंधन पर्व में इनके बीच स्नेह-प्रेम की खुशियॉ सांझी की गयी। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ,अभियान के समर्पित रक्षा बंधन कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण विभाग के तत्वाधान में मनाया गया।

No comments:

Post a Comment