बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में सुविधा बहाल कराना सुनिश्चित करें - कलेक्टर


रीवा|कलेक्टर राहुल जैन ने सड़क निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में आवागमन की सुविधा की बहाली के लिये क्षतिग्रस्त सड़कों के सुधार के कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने रीवा शहर सहित त्यौंथर, जवा, हनुमना को जोड़ने वाली तथा अन्य भीतरी सड़कों की स्थिति के विषय में विभागीय अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि सभी सड़कें चालू हालत में रहें, पुल-पुलियों को आवश्यक सुधार करायें साथ ही जिन सड़कों में पानी भरने या भराव के कारण आवागमन प्रारंभ नहीं हो रहा है वहाँ परिवर्तित मार्ग से वाहनों को सुरक्षित निकालने की सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करायें ताकि किसी भी हालत में आवागमन बाधित न रहे। कलेक्टर ने पंचायत की क्षतिग्रस्त सड़कों की सूची बनाकर उप यंत्रियों से तत्काल सुधार कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश जिला पंचायत के अधिकारी को दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किये कि लगातार क्षेत्र का भ्रमण करें व बाढ़ प्रभावितों की हर संभव मदद में सहभागी बनें। नहरों के कारण जल भराव की स्थिति निर्मित होने वाले स्थानों में नहरों की क्रासिंग करने तथा तालाबों में वेस्ट बियर बनाने की बात उन्होंने बैठक में कही। उन्होंने बताया कि जल भराव खत्म होते ही क्षतिग्रस्त माकानों आदि का सर्वे कराया जायेगा ताकि प्रभावितों को आवश्यक राहत राशि उपलब्ध करायी जा सके।बैठक में पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह, आयुक्त नगर पालिक निगम कर्मवीर शर्मा, अपर कलेक्टर नागेन्द्र मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी, डिप्टी कलेक्टर कमलेशपुरी, अनुविभागीय अधिकारी हुजूर नीलमणि अग्निहोत्री सहित पीएचई, विद्युत मण्डल, खाद्य एवं सड़क निर्माण से जुड़े विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।साफ-सुधरे एवं उबालकर पानी पियें-  कलेक्टर राहुल जैन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से अपील की है कि पेयजल के दूषित स्त्रोत का उपयोग कदापि न करें। पीने के पानी को उबालकर तथा स्वच्छ छना हुआ पानी उपयोग में लायें। उन्होंने बताया कि डूब से प्रभावित गांवों में जिला स्तरीय अधिकारी के साथ विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों का दल भेजा जायेगा जिसमें पीएचई, स्वास्थ्य, राजस्व एवं ग्रामीण विकास के अधिकारी रहेंगे। इन ग्रामों में यदि कोई बीमार व्यक्ति को उसे तत्काल अस्पताल भिजवाने के लिये एम्बुलेंस की व्यवस्था की गयी है इस हेतु सीएमएचओ अभिमन्यु सिंह के मोबाइल नम्बर 9993208701 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसी तरह पेयजल हेतु कार्यपालन यंत्री पीएचई पंकज राव के मोबाइल नम्बर 9425677264 पर सम्पर्क किया जा सकता है। 

No comments:

Post a Comment