18 हजार से अधिक युवाओं को दिलाया गया रोजगार ...

इंदौर| प्रदेश में वाणिज्य-उद्योग और रोजगार विभाग की और से इस वर्ष  18 हजार 829 बेरोजगार आवेदकों को विभिन्न संस्थानों में रोजगार दिलवाया गया है। प्रदेश में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा जॉब फेयर योजना के जरिये बेरोजगार आवेदकों को विभिन्न संस्थानों में रोजगार दिलवाने के लिये जॉब फेयर लगाये जा रहे हैं।प्रदेश में वर्ष 2015-16 में 70 हजार 865 बेरोजगार आवेदक का जॉब फेयर के माध्यम से विभिन्न संस्थानों में चयन करवाया गया। इनमें से 3,046 आवेदक का चयन थल सेना में हुआ है। रोजगार कार्यालय के माध्यम से युवाओं क¨ व्यवसायिक मार्गदर्शन देने के लिये कॅरियर काउन्सिलिंग योजना भी संचालित हो रही है। इस वर्ष अब तक करीब 12 हजार बेरोजगार आवेदकों को रोजगार हासिल करवाने के लिए व्यवसायिक मार्गदर्शन दिया गया। कॅरियर काउन्सिलिंग य¨जना में पिछले वित्त वर्ष में 80 हजार 340 युवाओं को व्यवसायिक मार्गदर्शन दिया गया।

No comments:

Post a Comment