विकास को पूरी प्लानिंग के साथ गति देने के प्रयास करें-सांसद
भिंड|क्षेत्रीय सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद ने कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा विकास की दिशा में 28 योजनाऐं शुरू की गई है। जिसके अन्तर्गत भिण्ड जिले के विकास को पूरी प्लानिंग के साथ गति देने के प्रयास किए जावे। इन प्रयासों को जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से अमलीजामा पहनाया जावेगा। वे आज कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक को संबोधित कर रहे थे।बैठक में कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी, क्षेत्रीय विधायक श्री नरेन्द्र सिंहकुशवाह, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री रामनारायण हिण्डोलिया, सीईओ श्री प्रवीण सिंह, जिले की जनपद पंचायतो एवं नगरीय निकायों के अध्यक्ष, समिति के सदस्य, विभिन्न विभागों के अधिकारी, उपस्थित थे।सांसद डॉ भागीरथ प्रसाद ने कहा कि जिले के विकास के लिए सडको और भवनों का निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ कराया जावे। जिसमें क्वालिटी अवश्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अन्तर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित करने की पहल की गई है। जिसके अन्तर्गत 2043 हितग्राहियों को 17 करोड 75 लाख रूपए का ऋण उपलब्ध कराया गया है। इसलिए सभी हितग्राहियों का सम्मेलन 15 अक्टूबर तक आयोजित करने की पहल की जावे। इस सम्मेलन में हितग्राहियों की समस्या और कठिनाईयों का निदान किया जावे। कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने बैठक में बताया कि मा. सांसद की अध्यक्षता में पूर्व में जिला स्तरीय सतर्कता एवं मूल्यांकन समिति के स्थान पर जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा का नाम बदला गया है। जिसकी प्रथम बैठक आज आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि शासन की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना एवं अन्य विभागों में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में अधिकांश बैंकर्स द्वारा शिथिलिता बरती जा रही है। जिस पर से संबंधितो को एलडीएम के माध्यम से नोटिस जारी किए जावेंगे। कलेक्टर ने कहा कि शासन के विभिन्न विभागों के अन्तर्गत संचालित हितग्राहीमूलक योजनाओं के स्वीकृत प्रकरणों में हितग्राही के खाते में अनुदान राशि शीघ्र प्रदान करने की पहल विभागीय अधिकारी एवं बैकर्स सुनिश्चित करें। बैठक में क्षेत्रीय विधायक श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि लीड बैंक आफीसर के माध्यम से विभिन्न विभागों के अन्तर्गत संचालित कल्याणकारी योजनाओं में हितग्राहियों के आवेदनों की स्वीकृति जारी कराई जावे। साथ ही योजना से यूनिट स्थापित करने वाले अधिकारियों को अवगत कराने की पहल होनी चाहिए। जिससे विभिन्न योजनाओं में आवेदक अपने व्यवसाय के लिए ऑनलाईन फार्म भरकर रोजगार की दिशा में तरक्की कर सके। जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री रामनारायण हिण्डोलिया ने कहा कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत बैंको के माध्यम से स्वीकृत प्रकरणों में भुगतान की कार्यवाही संबंधित बैंक के शाखा प्रबंधक के माध्यम से सुनिश्चित की जावे। जिससे वे ऋण प्राप्त कर अपनी आजीविका की दिशा में अग्रसर हो सके। बैठक में क्षेत्रीय सांसद डॉ भागीरथ प्रसाद ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, सर्वशिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन शहरी एवं ग्रामीण की समीक्षा की। साथ ही योजनाओं का क्रियान्वयन समय सीमा में करने के दिशा निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment