सभी बच्चों का टीकाकरण करवाएं- प्रभारी कलेक्टर श्रीमती सिंह
शाजापुर |जिला शिक्षा अधिकारी 25 जुलाई से एक सप्ताह तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जाने वाले शालेय टीकाकरण अभियान में सभी बच्चों का टीकाकरण करवाएं। उक्त निर्देश प्रभारी कलेक्टर श्रीमती मीनाक्षी सिंह ने आज विभागीय अधिकारियों की समन्वय बैठक में दिए।प्रभारी कलेक्टर श्रीमती सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि टीकाकरण अभियान की जानकारी सभी विद्यालयों को प्रेषित करें। इस अवसर पर प्रभारी कलेक्टर श्रीमती सिंह ने सीएम हेल्प लाईन में प्राप्त शिकायतो के निराकरण के संबंध में निर्देश दिए कि शिकायतकर्ता के असंतुष्ट होने के बाद भी एक जैसा समाधान नहीं डाले। शिकायतों के निराकरण के समय भविष्य कारक निराकरण दर्ज नहीं करे। इस मौके पर समाधान ऑनलाईन, मुख्यमंत्री जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत प्राप्त होने वाली शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की गई। इस मौके पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत उद्यानिकी फसलों के बीमे की जानकारी एचडीएफसीईआरजीओ के श्री विकास श्रीवास्तव द्वारा दी गई। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी श्री रणजीत कुमार, श्री राजेन्द्र लुहाडिया, श्री राजेश यादव, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ श्री वर्मा सहित विभिन्न विभागो के जिला अधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment