आत्मा गवर्निंग कमेटी की समीक्षा बैठक सम्पन्न

अगार मालवा |आत्मा गवर्निंग कमेटी की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर डी.व्ही.सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में डिप्टी कलेक्टर  सोहन कनाश, उप संचालक उद्यानिकी श्री रमेशचन्द्र पिपल्दे, उप संचालक कृषि बी.एल.मालवीय उपस्थित थे। प्रशिक्षण शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें -कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि किसानों को राज्य से बाहर एवं राज्य के अन्दर पूर्व में जिन स्थानों पर प्रशिक्षण हेतु भेजा गया था, उन स्थानों पर यथासम्भव पुनः न भेजा जाए। किसानों को प्रशिक्षण हेतु ऐसे स्थानों पर भेजा जाए जिन स्थानों पर किसानों द्वारा नवीन तकनीकों एवं उन्नत किस्म के बीजों का उपयोग करते हुए, उन्नत कृषि की जा रही हो और कम लागत में अधिक उत्पादन किया जा रहा हो। उन्होंने निर्देश दिए कि आत्मा परियोजना अन्तर्गत आयोजित किए जाने वाले प्रशिक्षणों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक किसान प्रशिक्षण का लाभ ले सकें। प्रशिक्षण कार्यक्रमों में उन्नत कृषक एवं राज्य के बाहर एवं राज्य के अन्दर भ्रमण कर आए किसानों को शामिल किया जाए तथा उनके अनुभवों का लाभ अन्य किसानों को दिलाया जाए। प्रशिक्षण कार्यक्रमों में किसान दीदी और किसान मित्र को भी प्रशिक्षण दिया जाए ताकि उनका क्षैत्र में समुचित उपयोग किया जा सकें। किसान दीदी और किसान मित्र को सक्रिय किया जाए। मैदानी अमले का किसानों से जीवन्त सम्पर्क होना चाहिए- कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि विभाग द्वारा समय-समय पर की गई गतिविधियों का दस्तावेजीकरण किया जाए। मैदानी अमले का किसानों से जीवन्त सम्पर्क होना चाहिए। मैदानी अमले को हिदायत दी  जाए कि वे नियमित अपने क्षैत्र का भ्रमण करें एवं शासन की योजनाओं का लाभ पात्र किसानों को दिलाना सुनिश्चित करें। जिले में शासन द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित उन्नत किसानों की सफलता की कहानी प्रचारित की जाए तथा आवश्यकतानुसार वीडियोग्राफी भी की जाए।प्रशिक्षण कार्यक्रम गोपनीय तरीके से आयोजित न करें-कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि फसल प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम गोपनीय तरीके से आयोजित न किया जाए। फसल प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम से पूर्व व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक पात्र किसान इसका लाभ ले सकें। फसल प्रदर्शन के उद्देश्यों से आमजन को अवगत कराया जाए।स्पष्ट जानकारी प्रस्तुत करें- कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि गतवर्ष एवं चालू वर्ष में जिले की जिन खाद एवं बीज दुकानों की जांच की गई है, उनकी विस्तृत जानकारी आगामी दो दिवस में प्रस्तुत करें। उन्होंने कृषि विभाग की अस्पष्ट जानकारी के लिये संबंधित को सख्त निर्देश दिए कि आगामी बैठक में स्पष्ट जानकारी प्रस्तुत नहीं करने पर निलम्बन की कार्यवाही की जाए। मिट्टी परीक्षण संकलन कार्य में जिन किसान दीदी एवं किसान मित्र द्वारा कार्य किया गया हैं, उनका भुगतान आवंटन आने के उपरान्त आगामी 15 दिवस में हो जाना चाहिए। किसान दीदी एवं किसान मित्र के विगत तीन वर्षों में उनके द्वारा किये गये कार्यों की मूल्यांकन रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक में खरीफ फसलों के क्षैत्राच्छादन के तहत बताया गया कि जिले में अरहर एवं ज्वार की फसल के रकबे में वृद्धि हुई हैं तथा सोयाबीन, मूंगफली एवं तिल की फसल में आंशिक कमी आई है।

No comments:

Post a Comment