चीन की निवेश कंपनियां जल्दी मध्यप्रदेश का भ्रमण करेंगी ....
उज्जैन |मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि चीन में मध्यप्रदेश को लेकर समझ बढ़ी है। अभी तक तमिलनाडु और गुजरात जैसे औद्योगिक रूप से अग्रणी राज्यों का नाम था। अब मध्यप्रदेश को भी निवेश के सर्वाधिक उपयुक्त राज्य के रूप में पहचाना जा रहा है। चीन और भारत के बीच संबंध मजबूत होंगे और व्यापारिक संबंधों में आपसी समझ बढेगी।श्री चौहान ने आज यहाँ अपनी छह दिवसीय चीन यात्रा से लौटकर मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि चीन के राष्ट्रपति की भारत यात्रा और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की चीन यात्रा से दोनों देश में आपसी समझ बढी है और नया रिश्ता बना है। परस्पर संबंध मजबूत हो रहे हैं। श्री चौहान ने कहा कि चीन और भारत दोनों देश के राज्यों के बीच संवाद होना चाहिये। साथ ही निवेश संबंध भी बढना चाहिये मुख्यमंत्री ने अपनी यात्रा का ब्यौरा देते हुए कहा कि भारत सरकार के विदेश मंत्रालय और इंटरनेशनल डिपार्टमेंट सेंटर कमेटी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के बीच एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत यह यात्रा अत्यंत सफल रही। उन्होंने कहा कि भाजपा और कम्युनिस्ट पार्टी के बीच संवाद के संबंध में भी चर्चा हुई। बीजिंग, ग्वांगजो और शेनजेन राज्यों के चेंबर आफ कामर्स के बीच भी विस्तार से निवेश और व्यापारिक संबंधों को लेकर चर्चा हुई।श्री चौहान ने एनएसजी के संबंध में भारत का विरोध करने को लेकर कहा कि भारत के बाजार को देखते हुए चीन में भारत से संबंध बनाने की ललक है। उन्होंने कहा कि चीन की सरकार के स्तर पर भी बातचीत का दौर शुरू हुआ है। दोनों देश के अपने-अपने राष्ट्रीय हित हैं। चीन साढ़े पाँच करोड गरीब लोगों की गरीबी मिटाना चाहता है। दोनों देश के लोग परस्पर एक दूसरे के देश आना-जाना शुरू करें। उन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी के अंतर्राष्ट्रीय विभाग के मंत्री और वरिष्ठ राजनयिक श्री सांग ताओ एवं कम्युनिस्ट पार्टी के सचिवालय के और पोलित ब्यूरों के सदस्य श्री झाओ लेजी से मुलाकात की चर्चा करते हुए मध्यप्रदेश के साथ जुड़ने की संभावनाओं पर चर्चा हुई। छात्रों के अकादमिक आदान-प्रदान और चेंबर आफ कामर्स के बीच परस्पर सहयोग के मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि व्यापारिक सेमीनार में करीब 175 कंपनियों ने भाग लिया। स्वदेश लौटते समय हांगकांग में इंडियन चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2016 को पार्टनर के बतौर प्रोत्साहित करने को लेकर समझौता हुआ।कंपनियाँ मध्यप्रदेश का दौरा करेंगी-मुख्यमंत्री ने बताया कि सेमी कंडक्टर फैब और इलेक्ट्रॉनिक गुड्स निर्माण की प्रमुख इकाई बीओई उद्योग ने प्रदेश के औद्योगिक वातावरण से प्रभावित होकर सेमीकंडक्टर फैब निर्माण की इकाई स्थापित करने में रूचि दिखाई। उन्होंने कहा कि आई. टी. विभाग की इस कंपनी से बातचीत हो चुकी है। जल्दी ही कंपनी का प्रतिनिधि-मंडल प्रदेश के दौरे पर आयेगा। चीन की प्रसिद्ध मशीन निर्माता कंपनी सेनी समूह के बीच करारनामे के अनुसार सेनी ग्रुप मध्यप्रदेश में एक बिलियन डॉलर निवेश करने जा रहा है। सैनी समूह 500 मेगावॉट विंड एनर्जी सेक्टर और औद्योगिक अधोसंरचना निर्माण के क्षेत्र में निवेश करेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवेश की इच्छुक कंपनियों को मध्यप्रदेश के इंदौर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की जानकारी दी।मुख्यमंत्री ने बताया कि सैनी ग्रुप के साथ 6700 करोड़ की पूंजी निवेश से 500 मेगावॉट पवन ऊर्जा संयंत्र निर्माण इकाई की स्थापना के संबंध में एमओयू हुआ। इसके अलावा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2016 को चीन में प्रमोट करने के लिये जियांग सी डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स और भारतीय उद्योग परिसंघ के बीच भी समझौता हुआ।
No comments:
Post a Comment